Delhi: चिलचिलाती गर्मी की वजह से कुतुब मीनार देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी

Delhi:  आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कुतुब मीनार के टिकट काउंटर पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है, दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी की वजह से ज्यादातर पर्यटक यहां आने से बच रहे हैं।

शहर में सुबह गर्म रही, न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा, तेज धूप और उमस की वजह से लोगों के लिए कुतुब मीनार के दीदार करना मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली में तापमान सूचकांक खतरनाक स्तर 51.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ये सूचकांक मापता है कि आर्द्रता के आधार पर कितनी गर्मी महसूस होती है।

कई पर्यटकों का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्मी और उमस के कारण उन्हें घूमने का अपना प्लान बदलकर जल्दी घर लौटना पड़ा।

भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट उच्चतम स्तर की चेतावनी है जो लोगों को खुद को तरोताजा रखने, सूरज के सीधे संपर्क से बचने और खास तौर से दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह देती है।

हरियाणा से आई पर्यटकों का कहना है कि “हां, गर्मी तो बहुत है बेटा, बहुत ज्यादा गर्मी है। फिर भी हम घूम लिए बच्चे के साथ ही। इसको भी इच्छा थी बच्चे को की भई हमने घूमना है इसलिए हम आए हैं यहां।”

“कुतुब मीनार पर घूमने के लिए आए हैं, लेकिन गर्मी इतनी ज्यादा है कि बहुत ज्यादा है, बर्दाश्त ही नहीं हो पा रही है। इतने पसीने छूट रहे हैं, इतनी उमस बनी हुई है न कि मतलब चलना और घूमना दुश्वार हो रखा है। बहुत ज्यादा गर्मी है, बहुत ज्यादा धूप हैं और इस धूप में मेरी तबियत भी खराब हो गई। यही सब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *