Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में भूमिहीन कैंप में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच बुलडोजर की करवाई की जा रही है। सुबह से ही अधिकारी झुग्गी-बस्ती को हटाने में लगे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरी में सरकारी जमीन पर बनी 300 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ा गया है।
अधिकारी ने कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जे को हटाने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस को भी तैनात किया है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
भूमिहीन कैंप में ताश के पत्तों का तरह एक के बाद एक कई झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया।
डीडीए ने ये कार्रवाई भूमिहीन कैंप में रहने वाले लोगों को जारी किए गए नोटिस के कुछ दिन के भीतर की। डीडीए की तरफ से इलाके के लोगों को तीन दिन के अंदर कैंप को खाली करने का कहा गया था।
भूमिहीन कैंप में रहने वाले ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल से आए हैं। ये लोग सालों से यहां रह रहे थे।