Delhi: भ्रष्टाचार मामले में एएपी नेता मनीष सिसोदिया एसीबी के सामने नहीं हुए पेश

 Delhi: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के सामने पेश नहीं हुए।

एसीबी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं मनीष सिसोदिया और लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया था। जैन शुक्रवार को एसीबी के सामने पेश हुए, जबकि सिसोदिया को सोमवार को पेश होना था। एसीबी ने सत्येंद्र जैन से पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।

एसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मनीष सिसोदिया के वकील ने हमें बताया कि वो आज (सोमवार) को नहीं आ पाएंगे। उन्हें फिर तलब किया जाएगा।’’

एएपी सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था इसलिए वे एसीबी के सामने पेश नहीं हो पाए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके वकील ने एसीबी को जवाब भेजा है। एसीबी ने 30 अप्रैल को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद समन जारी किए गए थे।

एएपी के दोनों नेताओं के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *