Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 100 के पार होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भरोसा दिया कि हालात नियंत्रण में है और उन्होंने वायरस की तुलना मौसमी फ्लू से की।
सीएम गुप्ता ने कहा, “देखिए ये किसी भी प्रकार की इमरजेंसी या अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है। कोविड जैसा पिछले दिनों में हमने देखा कि ये एक तरह का ऐसा वायरल हो गया है कि जिसके कारण से केवल खांस-जुकाम आता है, उसी तरह का ये सीजनल वायरस है और पूरी तरीके से स्थिति कंट्रोल में है।”
उन्होंने लोगों से डरने या चिंता न करने की अपील की, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड के 104 सक्रिय मामले सामने आए हैं।
पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पर एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें अस्पतालों से बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को कहा गया था।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ” यह किसी भी प्रकार की इमरजेंसी या अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है। कोविड जैसा पिछले दिनों में हमने देखा कि ये एक तरह का ऐसा वायरल हो गया है कि जिसके कारण से केवल खांस-जुकाम आता है, उसी तरह का ये सीजनल वायरस है और पूरी तरीके से स्थिति कंट्रोल में है।”