Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया, उन्होंने सुबह मजनू का टीला इलाके का दौरा किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “कुछ जगहों पर नालियां नहीं हैं, कुछ जगहों पर नालियां जाम हैं और कुछ जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, दिल्ली की स्थिति बहुत खराब है और इसमें तत्काल सुधार की जरूरत है।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “मुझे दिख रहा है, जहां-जहां पर ड्रेन है ही नहीं कहीं पर ड्रेन है तो बंद है। काफी पर पानी सड़क टूटी होने के कारण से पानी का जमाव है, कहीं नाला टूटा हुआ है, बहुत बुरी स्थिति में अभी दिल्ली है और सही बात है कि इसको ठीक करने की आवश्यकता है।
मैं तो ये कहती हूं कि अलार्मिंग है सभी अधिकारियों को सभी विभागों को और सभी एजेसिंयों को ये समझना होगा कि ये जो आज की बारिश हुई है ये आपके लिए संकेत है तुरंत प्रभाव में पूरी दिल्ली में जितने ये प्वॉइंट्स हैं जलभराव आज जिसमें देखा गया है उन सबको आईडेंटिफाई करके काम करना चाहिए। तुरंत हमने निर्देश दिए हैं एजेंसियों को आज जितने जलभराव के प्वॉइंट्स देखे हैं उन सब को कवर करने के लिए जो चाहिए, सब काम को शुरू करना होगा।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।