Delhi: दिल्ली पुलिस ने तीन अलग-अलग अभियानों में कथित तौर पर मादक पदार्थों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार करके 620 ग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सहिबुल (36), जतिन (19), अरुण (20), रविंदर (40) और फारूक (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी को भलस्वा डेयरी और नरेला थानों में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले अभियान में सहिबुल को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ पहले से तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सहिबुल के तीन भाई भी 2019 में मादक पदार्थों की कथित तस्करी से जुड़े झगड़े से संबंधित हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने दूसरे अभियान में जतिन, अरुण और रविंदर को एक सफेद कार में यात्रा करते समय 320 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वल्सन ने बताया कि इस मामले में इससे पहले विजय उर्फ करण और निकेतन उर्फ निक्की की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि तीसरे मामले में फारूक (35) को 4.35 किलो गांजा बरामदगी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया। उनके अनुसार, उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी आमना भी NDPS मामले में न्यायिक हिरासत में है और उसके खिलाफ पहले से सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मादक पदार्थों की बरामदगी के अलावा कथित तौर पर आपूर्ति शृंखला में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार भी जब्त की। डीसीपी ने कहा, ‘‘हम असली स्रोत को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि गिरफ्तार किये गए ये लोग केवल बिचौलिए के रूप में काम कर रहे हैं।’’
डिप्टी कमिश्नर निधिन वाल्सन ने कहा, “इन्होंने तीन अलग-अलग ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक केस में 300 ग्राम हेरोइन मिला है और दूसरे केस में 320 ग्राम हेरोइन मिला है और एक केस जिसमें 320 ग्राम हेरोइन मिला था उसमें जतिन, अरुण और रविंदर को गिरफ्तार किया। ये एक अर्टिगा गाड़ी में सप्लाई के लिए आए थे हेरोइन इसके पास से 320 ग्राम हेरोइन मिला है और ये गाड़ी हमने सीज की। दूसरा केस में एक सहिबुल को अरेस्ट किया सहिबुल के खिलाफ भलस्वा डेयरी में हमने एक अफेयर हिस्ट्री किए है। इनसे 300 ग्राम हेरोइन मिला है।”
“लास्ट एक पर्टिकुलर ऑपरेशन में हमने एक लेडी को अरेस्ट किया था। आमना करके। प्रीवियस इनरोलमेंट भी थे, उससे हेरोइन भी बरामद हुआ था। उसमें आगे जांच करते हमें मालूम हुआ कि इसमें उसका पति फारूक भी शामिल है। फारूक को हमने गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर 620 ग्राम हेरोइन मिला है। इसमें 1.25 करोड़ मार्केट वैल्यू होगा।”