Delhi: दिल्ली के वजीराबाद में सुबह से यमुना नदी की सफाई का काम शुरू हुआ।
पिछले हफ्ते दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि उनकी सरकार यमुना की सफाई को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 2025-26 के बजट में इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये काम जनता की भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने बताया कि यमुना की सफाई के लिए ठोस योजना तैयार की गई है, जिसमें छोटे-छोटे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना, कचरा निकालने वाली मशीनें और खरपतवार हटाने वाले उपकरणों पर 40 करोड़ रुपये खर्च करना शामिल है।
इसके अलावा, औद्योगिक कचरे पर सख्ती से रोक लगाने की बात भी कही गई है।