Delhi: दिल्ली की सड़कों पर बार-बार बनने वाले गड्ढों को ठीक करने के लिए एक नया तरीका निकाला गया। दिल्ली सचिवालय के पास ‘इकोफिक्स’ नाम की सामग्री से गड्ढा भरने का लाइव प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन CSIR यानी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और CRRI यानी केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थानने किया था।
इसमें PWD मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे। इकोफिक्स तकनीक से तेजी से और टिकाऊ तरीके से गड्ढों की मरम्मत की जा सकती है। इससे उम्मीद है कि दिल्ली की सड़कों पर सफर और आरामदायक होगा।
प्रवेश वर्मा, दिल्ली के PWD के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “देखिए, दिल्ली में एक हमको सबसे बड़ी समस्या जो हमको आती है समझ में और जो लोग उसकी शिकायत करते रहते हैं लोग वो है पोट होल्स की यानी की जो सड़कों में छोटे-बड़े गड्ढेंबन जाते हैं। खासतौर पर बारिश के समय में, तो वो समस्या है, तो इसका समाधान के लिए हमने CRRI और CSIR से हमने उनके साथ में मीटिंग की।”