Delhi: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार गुर्जर (20) और राहुल कुमार गुर्जर (22) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये लोग लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगते थे। इनके ग्रुप में 10,000 से ज्यादा लोग जुड़े थे, जिनमें से कई ठगी का शिकार हुए।
पुलिस उपायुक्त (आउटर नॉर्थ) निधिन वलसन ने बताया, “यह मामला तब सामने आया जब नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCIP) पर 12.61 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई।”
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे एक सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए निवेश का लालच दिया गया और मोटे मुनाफे का वादा किया गया। लेकिन पैसे भेजने के बाद, आरोपियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। 26 फरवरी को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और पैसे के लेन-देन का पता लगाकर आरोपियों को ट्रैक किया और 20 मार्च को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में छापा मारकर सुरेश और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सुरेश ने कबूल किया कि उसने सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनके जरिए वे लोगों को निवेश के लिए आकर्षित करता था। दोनों आरोपियों ने रील्स बनाकर लोगों को अपने ग्रुप में जोड़ा और निवेश करने के लिए दबाव डाला। पहले छोटे मुनाफे दिखाए गए, ताकि लोगों का भरोसा जीता जा सके और फिर बड़े निवेश के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस ने बताया कि सुरेश बीए का छात्र है और गेमिंग ऐप्स में पैसे गंवाने के बाद धोखाधड़ी करने लगा। वहीं, राहुल, जो नौवीं कक्षा तक पढ़ा है और ट्रक चालक है, खाते संभालने में उसकी मदद करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और मामले की जांच जारी है