Delhi: होली आने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है ऐसे में ऐसे राजधानी दिल्ली का मशहूर थोक बाजार सदर बाजार होली की पिचकारी और रंग गुलालों से भर गया है। इस बार खासबात ये है कि पिचकारियों पर कई जाने माने राजनेताओं और फिल्मी सितारों की तस्वीरें लगी हैं।
पारंपरिक पिचकारियों के अलावा इस साल खास तौर से डिजाइन की गई पानी की बंदूकें भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जो स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। सदर बाजार में मिल रही अलग अलग डिजाइनों की पिचकारी यहां खरीदारी के लिए आ रहे लोगों को काफी पसंद आ रही है।
बाजार में कलर बम भी आया है, जिससे अलग अलग रंग का गुलाल उड़ता है। गुब्बारों की बात करें तो एक ही साथ कई अलग अलग पाइप में लगे रंगीन गुब्बारे बाजार में आए हैं, जिनसे एक साथ बहुत सारे गुब्बारे तैयार हो जाएंगे। बाजार में यह मैजिक बैलून के नाम से मिलते हैं। बडौत व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है।
बच्चो में नए नए कार्टून्स पर आ रही पिचकारी की काफी मांग है. डोरेमॉन, बेनटेन, छोटा भीम को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खुशबू वाले अबीर गुलाल की भी मांग है. दो वर्ष के कोरोना काल के बाद इस वर्ष होली पर अच्छी सेल की उम्मीद लगाई जा रही है। होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा।