Delhi: दिल्ली की सियासत में महत्वपूर्ण जगह रखने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उन्हें कोविड महामारी के समय ‘ऑक्सीजन लंगर’ लगाने के लिए याद किया जाता है।
28 फरवरी को सिरसा 53 साल के हो जाएंगे। उन्होंने गुरुवार को रेखा गुप्ता की अगुवाई में गठित दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने पंजाबी भाषा में शपथ ली।
माना जा रहा है कि दिल्ली कैबिनेट में उन्हें जगह देकर बीजेपी सिख समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। नए कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के मुद्दे को संबोधित करने में बीजेपी की आलोचना होती रही है। ज्यादातर प्रदर्शनकारी किसान पंजाब से हैं।
विधानसभा चुनाव में सिरसा ने आम आदमी पार्टी के धनवंती चंदेला को 18,190 मतों से हराया। राजौरी गार्डन सीट से तीन बार विधायक रहे सिरसा ने 2021 में शिरोमणि अकाली दल छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
वे पहली बार राजौरी गार्डन सीट से 2013 में और फिर 2017 में अकाली दल के टिकट पर जीते थे।