Delhi: RSS का केशवकुंज कार्यालय नए रूप में तैयार, आधुनिक तकनीक के साथ प्राचीन वास्तुकला का संगम

Delhi: राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के झंडेवालान स्थित पुराने कार्यालय के तुरनत निर्माण के बाद संगठन इस कार्यालय से कामकाज शुरू कर रहा है। पौने चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले नव निर्मित परिसर में तीन 13-मंजिला टॉवर और करीब 300 कक्ष एवं कार्यालय हैं। RSS कार्यालय ‘केशव कुंज’ के पुनर्निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ये खर्च संगठन की विचारधारा से सहानुभूति रखने वाले 75,000 से अधिक लोगों के योगदान से जुटाया गया है। इसके निर्माण में आठ साल से अधिक का समय लगा है। इस दौरान कोविड-19 महामारी के कारण कई अड़चनें भी आईं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले 19 फरवरी को झंडेवालान कार्यालय से संगठन के कामकाज की पुन: शुरुआत करने के लिए संघ की दिल्ली इकाई के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। RSS का मुख्यालय नागपुर में है। संघ अपनी वार्षिक ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ ​​का आयोजन 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरू में करेगा। ये संगठन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।

RSS और उससे जुड़े संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत करीब 1,500 लोगों के इस बैठक में शिरकत करने की संभावना है जिसमें संगठनात्मक मामलों के अलावा अहम मुद्दों पर चर्चा की जाती है और कई मामलों पर संघ के रुख को रेखांकित करने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाते हैं। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पुनर्निर्मित परिसर के बारे में जानकारी देते हुए, इस वजह से RSS 2016 से एक किराए के परिसर में अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहा था। झंडेवालान स्थित कार्यालय से संघ 1962 से काम कर रहा है।

नया परिसर पूर्व की दो मंजिला इमारत से काफी अलग है और इसमें आधुनिक प्रौद्योगिकी को प्राचीन वास्तुशिल्प के साथ मिलाकर बनाया गया है ताकि इसे हवादार बनाया जा सके और सूर्य की पर्याप्त रोशनी मिल सके। उन्होंने बताया कि गुजरात के वास्तुकार अनूप दवे ने इसका डिजाइन तैयार किया है। तीन टॉवर (भूतल और 12 मंजिल) का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है, जबकि इसके एक बड़े सभागार का नाम अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है, जो विश्व हिंदू परिषद के एक प्रमुख पदाधिकारी थे और राम मंदिर आंदोलन से करीब से जुड़े थे। इस आधुनिक सभागार में 463 व्यक्ति बैठ सकते हैं, जबकि एक अन्य हॉल में 650 लोग बैठ सकते हैं।

RSS कार्यालय में पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए आवास की सुविधा के अलावा एक पुस्तकालय, क्लिनिक और सीवेज शोधन संयंत्र भी है। इसके अलावा इसकी कुल बिजली जरूरतों के एक हिस्से को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा की सुविधा भी है। RSS से जुड़े साप्ताहिक पत्र ‘पांचजन्य’ और ‘ऑर्गेनाइजर’ के अलावा सुरुचि प्रकाशन के भी कार्यालय इसी परिसर में होंगे। स्वास्थ्य सुविधाएं आसपास रहने वाले गरीब लोगों के लिए खुली रहेंगी और बाहरी लोग भी पुस्तकालय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *