Delhi: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा पड़ोसी राज्य हरियाणा से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया के स्तर को लेकर लगाए गए आरोपों पर हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने पानी में अमोनिया के स्तर को निर्वाचन आयोग (EC) से गुहार लगाई।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान पानी की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार को मंगलवार दोपहर तक इस मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।