Delhi: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा

Delhi: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला दिख रहा है, इनमें यात्री वाहन बाजार की अग्रणी कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया ने न्यू एनर्जी व्हीकल सेगमेंट में बड़ी भागीदारी की अपनी मंशा का ऐलान किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा पेश किया। इसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा। वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने देश में क्रेटा इलेक्ट्रिक लांच की है। इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

दोपहिया वाहनों में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च किया। जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली इथेनॉल आधारित फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल, हीरो एचएफ डीलक्स की झलक पेश की।

टाटा मोटर्स ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो एक्सपो में 32 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ विभिन्न इंटेलिजेंट सॉल्यूशंस का भी अनावरण किया। पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी वाले वाहनों का ट्रेंड स्टालों पर दिख रहा है। इनमें टाटा मोटर्स, स्कोडा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और किआ इंडिया के साथ-साथ लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे ने ईवी में अपनी नई पेशकश की झलक दिखाई।

मर्सिडीज-बेंज ने लक्जरी ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 ‘नाइट सीरीज’ को पेश किया। कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) लॉन्च किया, जिसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कंपनी ने मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज का एक नया संस्करण भी पेश किया, जिसकी कीमत 3.71 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इससे कंपनी का टॉप-एंड वाहनों का पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। इसके अलावा इसने कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास को भी प्रदर्शित किया। ये मर्सिडीज-बेंज द्वारा विकसित पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट का अग्रदूत है।

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपना पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 49 लाख रुपये (पूरे भारत में एक्स-शोरूम) है। बीएमडब्ल्यू एक्स वन, लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक का उत्पादन स्थानीय रूप से चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में किया जाता है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया का लक्ष्य स्मॉल फाइनेंशियल प्लान के साथ कॉम्प्रेहैंसिव सॉल्यूशन देना है जिसमें डेस्टिनेशन चार्जिंग, स्मार्ट ई-रूटिंग, चार्जिंग कंसीयज जैसी नई सर्विसेज शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *