Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, जंगपुरा सीट पर दिग्गज नेताओं की टक्कर

Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट पर दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला है, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं तो बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है।

पटपड़गंज से लगातार तीन बार जीतने के बाद इस बार मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है, इसपर बीजेपी और कांग्रेस ने सिसोदिया को बाहरी बताते हुए निशाना साधा, सिसोदिया ने जवाब दिया कि वे पूरी दिल्ली की नुमाइंदगी करते हैं। फरहाद सूरी मानते हैं कि मुकाबला मुश्किल है। फिर भी उन्हें यकीन है कि वे बाकी दोनों उम्मीदवारों के मुकाबले इस सीट की जरूरतें ज्यादा बेहतर समझते हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को न सिर्फ बाहरी बता रहे हैं, बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में आमूलचूल बदलाव के उनके दावे को भी चुनौती दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार जंगपुरा सीट से दो बार विधायक थे। इसके बावजूद इस सीट से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है। सिसोदिया कहते हैं कि वे इस सीट के उन मुद्दों को सुलझाएंगे, जो पिछले दस साल में पीछे छूट गए। कांग्रेस और एएपी विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं। फिर भी दिल्ली में एक-दूसरे के आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों का दावा है कि उन्हें अपनी जीत के लिए दूसरे सहयोगी की जरूरत नहीं है।

बीजेपी ‘शीश महल’ का मुद्दा भी उछाल रही है, शीश महल शब्द का इस्तेमाल पूर्व मुख्यमंत्री और एएपी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पूर्व आवास के लिए किया जा रहा है। बीजेपी का आरोप है कि आम लोगों के करोड़ों रुपये इस घर में एशो-आराम के लिए पानी की तरह बहा दिए गए, कांग्रेस भी ऐसे ही आरोप लगा रही है। तीनों दिग्गज नेताओं ने दिल्ली के सर्द मौसम में चुनावी गर्मी ला दी है। वे हर वोटर के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। तीनों को अपनी जीत का पूरा भरोसा है। दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे, वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री और जंगपुरा से आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि “हम दिल्ली के हैं। दिल्ली के लोग जानते हैं जंगपुरा विधानसभा के लोग भी जानते हैं कि भले ही मनीष सिसोदिया को पहले पटपड़गंज एमएलए बनाना था लेकिन मंत्री तो जंगपुरा के लोगों ने पहले भी बनाया था। पटपड़गंज के भाइयों-बहनों ने एमएलए बनाया और जंगपुरा के लोगों ने मिनिस्टर बनाया, डिप्टी सीएम बनाया। मैंने जब शिक्षा मंत्री के रूप में जब काम किया तो जंगपुरा के इतने स्कूल बने हैं मैंने कल ही जंगपुरा की एक गलियों में अभी भी मेरे साथ चलेेंगे तो बच्चे मिल जाएंगे। वो बता रहे थे कि हम आपसे 2017 में आपसे स्कूल में मिले थे। 2015 में मिले थे। तो घर-घर में बचे हैं जो पढ़े हैं। उनके लिए मैं बाहरी नहीं हूं।”

फरहाद सूरी, जंगपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार ने बताया कि “इलेक्शन तो इलेक्शन की तरह ही होता है टफ होता है। कोई इलेक्शन कह दे कि टफ नहीं होता है। इलेक्शन में आप हार रहे हैं जीत रहे हैं जमानत जब्त हो रही है दूसरे की जमानत जब्त हो रही हो। इलेक्शन-इलेक्शन की तरह लड़ा जाता है। मेरे में और बाकियों में ये फर्क है कि मैं जमीन से ज्यादा जुड़ा हुआ हूं। मैं कोशिश करता हूं कि हरेक के घर जाऊं, मुश्किल काम है। मैं छह मंजिल भी चढ़ता हूं और ग्राउंड से जो फीड बैक आ रही है वो अच्छी आ रही है। देखिए जब बदलाव लोगों के दिमाग में आ जाता है तो पार्टी और उम्मीदवार तो लड़ते ही हैं उनका इलेक्शन फिर पब्लिक लड़ती है। यही हालात थे 2013 और 2015 में जब केजरीवाल का इलेक्शन पब्लिक लड़ी थी। जिस पब्लिक ने सर्पोट किया था वही तेजी से बाहर निकाल रही है।”

जंगपुरा से बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि “जो मनीष सिसोदिया जी हैं वो कह रहे हैं मैं एजुकेशन की क्रांति ला रहा हूं। अगर 10 साल में क्रांति लाई होती उन्होंने जो वो कह रहे हैं। अखबारों में दुनिया भर के प्रचार तो फिर बच्चों की संख्या कम क्यों हुई। स्कूल बंद क्यों हुए। स्कूल कम क्यों हुए? बंद क्यों हुए, स्कूल को प्राइवेट वालों के हाथ दे दिया, क्यों दिया। बच्चे ये नहीं कि कम हुआ है हजार बच्चा कम हुआ 10 साल में। 50 हजार बच्चा कम हुआ है 10 साल में। आप निकाल लो तो क्रांति किस चीज की।”

पूर्व उप-मुख्यमंत्री और जंगपुरा से आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि “जंगपुरा के लोग बहुत खुश हैं कि आम आदमी पार्टी ने मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया है। उनको उम्मीद है कि जो काम 10 साल में हुए वो तो होंगे ही। लेकिन जो काम 10 साल में रह गए जो नई परेशानियां 10 साल में उजागर हुईं, जागृत हुईं वो भी ठीक हो जाएंगी। कहीं सीवर की प्रॉब्लम होगी तो कहीं पानी की प्रॉब्लम होगी या कुछ और दिक्कतें होंगी। सरकार एक आनगोइिंग चीज है। जंगपुरा का हरेक नागरिक हरेक आरडब्ल्यूए, हरेक मुहल्ले का आदमी जो काम कराना चाहता है उसकी पावर उप-मुख्यमंत्री जितनी होगी, आगे आने वाले समय में।”

“यह तो देखो जनता को भी समझ में आ रहा है कि कांग्रेस को जाने वाला एक-एक वोट बीजेपी को जिताने की दिशा में दिया गया वोट होगा। कांग्रेस तो कही जीतेगी नहीं, अगर कहीं कोई कांग्रेस को वोट दे रहा है तो बीजेपी को जिताने में मदद कर रहा है। मैं तो सब लोगों से कहूंगा कि इस वक्त आम आदमी पार्टी बीजेपी को हरा सकती है। वही हराएगी। बीजेपी को आने से रोकना है क्योंकि अगर बीजेपी आती है तो बिजली बापस बहुत महंगी हो जाएगी और सरकारी स्कूल बर्बाद हो जाएंगे। अस्पताल बर्बाद हो जाएंगे। दवाइयां नहीं मिलेंगी।”

जंगपुरा से बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि “वह 45 करोड़ लगाया है उसमें। कागजों में संजय सिंह क्या दिखाने गए। संजय सिंह चोर है एक नंबर का। वो खुद ही इतना बड़ा चोर है। पंजाब में जाकर क्या किया था इलेक्शन में। सबसे पैसे इकट्ठे किए। वो तो खुद ही चोर है। वो क्या देखने जा रहा है। वो भी इसमें शामिल था, शराब घोटाले में। उसकी भी जमानत हुई पड़ी है।” इसके साथ ही कहा कि “सिसोदिया जी एक दिन सेंट्रल मार्केट में कह रहे अभी क्योंकि एसोशिएसन सबको बुलाती है। कह रहे कि मैं तो एजुकेशन की क्रांति ले आया हूं। नहीं एजुकेशन की क्रांति नहीं लाया है। वो शराब घोटाले की क्रांति लेकर आया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *