Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 6 जनवरी को किराड़ी, रोहिणी में नई सुविधाओं से लैस 72 कमरों के स्कूल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “किराड़ी का इलाका एक ऐसा इलाका है जिसको एक समय में बहुत पिछड़ा हुआ माना जाता था। जहां माना जाता था कि सड़क नहीं होती, सीवर नहीं होता, पानी नहीं होता, बच्चों के पढ़ने-लिखने के लिए स्कूल नहीं होता। लेकिन आज दिल्ली के सरकारी स्कूल में 72 कमरों के स्कूल में आपके बच्चों को लैब मिलेगी, लाइब्रेरी मिलेगी और मैंने तो शायद प्राइवेट स्कूल में भी नहीं देखा कि यहां पर बच्चों को लिफ्ट भी मिलेगी शानदार सरकारी स्कूल में। आज भी देश में दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है जो बजट का 25 पर्सेंट हिस्सा दस साल से लगातार आपके बच्चों के भविष्य पर लगा रहा है, सहकारी स्कूलों पर लगा रहा है। हमारे बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने में लगा रहा है।”