Delhi: दिल्ली में खराब मौसम की वजह से रविवार को 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया है। घने कोहरे की वजह से पिछले तीन दिन से हवाई सेवा पर असर पड़ रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी अभी भी काफी कम है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 8:45 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”
अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट देरी से चल रही है।
डीआईएएल राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) का संचालन करता है।
विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने देर रात 12:59 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “खराब मौसम की वजह से दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं।”