Delhi: दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने 3 जनवरी को फ्लैट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
एक लाभार्थी जगदीश प्रताप ने बताया, “मैं मोदी जी का हार्थिक अभिनंदन करता हूं जो झुग्गी वालों का इतना विकास कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा था जहां झुग्गी वहां मकान। उन्होंने झुग्गी वालों का सपना पूरा कर दिया।”
प्रधानमंत्री ने स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को 1,675 फ्लैट दिए।
एक अन्य आवंटी इंद्रदेव सरोज ने कहा, ऐसा लगता है कि मोदी जी ने हमारा सपना पूरा कर दिया। हम 20-25 सालों से झुग्गियों में रहते थे। आज मोदी जी की वजह से फ्लैट में जाने वाले हैं। इसलिए धन्यवाद, बडी कृपा हम लोगों पर किए हैं, हम गरीब लोगों को फ्लैट मुहैया करा रहे हैं। ”
नई फ्लैट मालिक शकुंतला ने कहा, “बहुत खुशी है इस बात की, जब हम काम करने जाते थे तो इज्जत नहीं मिलती थी कि झुग्गी झोपड़ी वाले हैं। आज हमारे बच्चों को तो इज्जत तो मिलेगी ना, इसलिए खुशी बहुत है। “