Delhi: बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध तरीके से यहां प्रवास करवाने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया और मामले से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से पांच लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और बाकी लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने में हेल्प करते थे,साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि हमने पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए हैं और छह ऐसे लोग गिरफ्तार किए हैं जो फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते हैं।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के मकसद से अभियान शुरू किया है। डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि “साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। जिसमें हमने पांच बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किए हैं, साथ ही साथ छह और आदमी गिरफ्तार किए हैं, जिनको नकली सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने में मदद की थी। हमारा मामला शुरू होता संगम विहार के मर्डर केस से जहां पर इन पांच में से चार लोग सस्पेक्ट थे। इनकी इंटेरोगेशन की गई तो उसमें मालूम चला कि ये चार लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं। इन सबके आधार कार्ड थे। हमने जांच के दौरान इंटेरोगेशन की तो मालूम चला कि जो डिसीस्ट है हमारे मर्डर केस में सेंटू शेख इसमें इन लोगों की मदद की इलीगल बांग्लादेश से इंडिया आने में हेल्प करी थी।

इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में अपने घर पर रुकवाया था और रुकवा के इनके फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। जब मालूम चला कि किससे इन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे तो मालूम चला कि साहिल नाम का आदमी है जिसका पूनम कंप्यूटर सेंटर है रोहिणी इलाके में वहां से इन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। आगे की जांच के बाद पता चला कि -jantaprints.in नाम की एक वेबसाइट है, जिसमें 20 रुपये में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनवा लेते थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *