Delhi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.5 डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से थोड़ा ज्यादा है।
दिन की शुरुआत ठंडी और धुंध भरी सुबह के साथ हुई। उच्च आर्द्रता पूरे दिन 95 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव करती रही। इस तरह के उच्च आर्द्रता स्तर अक्सर वायु प्रदूषण के प्रभावों को बढ़ाते हैं, जिससे हवा घनी लगती है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार परेशानी का सबब बनी हुई है। सर्दियों के दौरान खराब वेंटिलेशन और कम हवा की वजह से ये और भी खराब हो जाती है।
राजधानी की वायु गुणवत्ता वर्तमान में स्टेज तीन यानी गंभीर श्रेणी में है। इस कैटेगरी में अमूमन एक्यूआई 401 और 450 के बीच रहता है। ऐसी स्थिति में अधिकारी लोगों को बाहर कम जाने की सलाह देते हैं खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस लेने से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों को।
मौसम विभाग ने हफ्ते के आखिर में घने कोहरे की संभावना जताई है। इस दौरान विजिबिलिटी और खराब हो सकती है। साथ ही वायु गुणवत्ता पहले से और ज्यादा खराब होने की संभावना है।
IMD ने 26 दिसंबर को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे दिल्लीवालों जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।