Delhi: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुराधा कुमार दिसानायके ने देश की सस्ती दवा वितरण प्रणाली की जानकारी लेने के लिए दिल्ली के एम्स में जन औषधि केंद्र का दौरा किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज दिल्ली के एम्स में जन औषधि केंद्र का दौरा किया, ताकि भारत की गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का अनुभव कर सकें।”
उन्होंने कहा, “हमारे दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए आपस में अनुभवों का आदान-प्रदान भारत-श्रीलंका के बहुआयामी संबंधों की प्रमुख विशेषता है। इससे पहले दिसानायके ने बिहार के गया जिले में बोधगया का दौरा किया और यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की।
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद दिसानायके सीधे 1,500 साल पुराने महाबोधि मंदिर गए, जो भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से ज्ञान प्राप्त करने से जुड़ी चार पवित्र जगहों में से एक है। हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति का स्वागत बिहार के मंत्री प्रेम कुमार और संतोष कुमार सुमन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।