Delhi: भारत के स्वदेशी हल्के टैंक ने 4,200 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर अलग-अलग दूरियों से सटीकता के साथ लगातार कई राउंड गोलाबारी करके एक ‘‘बड़ी उपलब्धि’’ हासिल की है।
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि चीन के साथ लगती सीमा पर सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बहुमुखी 25 टन श्रेणी के भारतीय हल्के टैंक को विकसित किया गया है।
इससे पहले सितंबर में टैंक का परीक्षण किया गया था, टैंक ने सितंबर में असाधारण प्रदर्शन करते हुए रेगिस्तानी इलाके में आयोजित क्षेत्रीय परीक्षणों के दौरान सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना 350 से ज्यादा हल्के टैंक की तैनाती पर विचार कर रही है, जिनमें से अधिकतर को पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया जाएगा।