Delhi: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं। उसने बताया कि जैन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से सुबह की सैर कर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद आरोपित फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा कि “सुबह हम लोगों को पीसीआर कॉल रिसीव हुई है सुबह 8:36 मिनट पर। उसमें कॉल में ये साथ कि दो लड़के बाइक पर गोली मारकर चले गए, ये कॉल में था। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि एक सुनील जैन नाम का व्यक्ति है, उसको तीन-चार गोलियां लगी है। हमें यहां कुछ राउंड भी मिले हैं यहां पर पांच-छह के आस-पास, अभी इसकी जांच कर रहे हैं।
सुनील जैन की मृत्यु हो गई है, सुनील जैन की बर्तन की दुकान है। 52 साल इनकी उम्र है और ये मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गए थे, वहां से वापस आ रहे थे। उस वक्त ये हादसा हुआ। अभी तक परिवार वाले मना कर रहे हैं कि इस तरह की कोई धमकी नहीं, कोई कम्प्लेन नहीं थी।”