Delhi: सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती’ के दूसरे शो के लिए फैन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। “दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के तहत दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत का दूसरा शो है।
दिलजीत ने पहले शो के दौरान दर्शकों को “बॉर्न टू शाइन,” “पंच तारा”, “डू यू नो” जैसे हिट गानों के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। फैन ने कहा वह मंच पर जाकर दिलजीत से मिलना चाहते हैं और उन्हें गले लगाना चाहते हैं।
नई दिल्ली में पहले दो शो के बाद, दिलजीत दोसांझ हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता समेत नौ शहरों में इंडिया टूर करेंगे। ये टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होगा।
फैंस का कहना है कि “हम बहुत उत्साहित हैं। स्टेज पर जाएं, उनसे मिले और गले लगाएं मेरी तमन्ना ये है। मैंने कभी अपने जीवन में सोचा नहीं था वो आज हो रहा है। वाहेगुरुजी की बहुत महर है, दिलजीत हम आपके बहुत प्यार करते हैं।”
“कॉन्सर्ट के लिए तो यही है कि पाजी की आवाज अभी तक गानों में ही सुनी है तो, आज लाइव देखने का उनको मौका मिलेगा, इसलिए काफी देर से हम खड़े भी हैं यहां पर कि पहले पहुंचें और सबसे आगे खड़े होकर हम मजा कर पाएं, मेरा फेवरेट गाना बॉर्न टू शाइन है, गाएंगे पक्का”