Delhi: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने 13 जगहों पर प्रदूषण की पहचान करने और उन्हें कम करने के लिए कंट्रोल कमेटी बनाई हैं।
नरेला, बवाना, मुंडका, वज़ीरपुर, रोहिणी, आर के पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका सेक्टर आठ को प्रदूषण हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया है।
गोपाल राय ने कहा कि समितियों की अध्यक्षता दिल्ली नगर निगम के कमीश्नर करेंगे। उन्होंने कहा कि डीपीसीसी इंजीनियरों को भी सभी हॉटस्पॉट पर नामित किया गया है और वह रिपोर्ट सौंपेंगे।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि “हमने दिल्ली के सभी 13 हॉटस्पॉट पर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वहां का क्या-क्या लोकल सोर्स है जिनकी वजह से ये प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। उसको भी फाइंडआउट करके आज की बैठक में रिपोर्ट समिट की जाए, जिसके आधार पर आगे की कार्य जो है हॉटस्पॉट के लिए स्पेशल बनाई जा सके।
इसके साथ ही कहा कि आज दिल्ली के अंदर जितने हॉटस्पॉट हैं उनके कार्ययोजना को बनाने और संचालन करने के लिए एमसीडी के जो डिप्टी कमीश्नर हैं उनको हॉटस्पॉट का इंचार्ज बनाया गया है और उसके साथ साथ हर हॉटस्पॉट के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें उस एरिया में जिस जिस डिपार्टमेंट संबंधित कार्य है उन कार्यों को वो कोऑर्डिनेशन कमेटी देखेगी और जो एमसीडी के डीसी हैं वो उनको हेड करेंगे।”