Delhi: हर साल की तरह, इस साल भी दिल्ली-एनसीआर में दुर्गा पूजा समितियों ने खास थीमों पर पंडाल बनाए हैं, दिल्ली की आरामबाग पूजा समिति ने अपने पंडाल के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को चुना है। इस समिति ने अपने पंडाल में उन महिलाओं का दर्द जाहिर करने की कोशिश की है जिन्हें उनके घरवाले छोड़ देते हैं।
समिति ने ऐसी ही कई महिलाओं से अपने पंडाल का उद्घाटन कराया, पंडाल में उन बेसहारा महिलाओं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिन्हें उनके घरवालों ने ही बाहर कर दिया। यहां आने वाले लोग इस थीम को काफी भावुक बता रहे हैं।
पिछले कुछ सालों से आरामबाग पूजा समिति अपने पंडालों में भक्ति के साथ साथ सामाजिक संदेश भी देती है, आयोजकों का कहना है कि आने वाले सालों में भी वो इस तरह की थीम पर पंडाल बनाना जारी रखेगी।
आरामबाग पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रनील सरकार ने कहा कि “इस बार जो हमारे पंडाल की थीम है परित्यक्त मां, आट तारीख को यहां पर महापंचमी की शाम हमने पूजा का जो उद्घघाटन है उन माताओं के हाथ से कराया है, जिनमें कलकत्ता से हमारी पांच माताएं आई हैं, बाकी वृंदावन और काशी से आए थे तो टोटल 13 माताओं का हमारे यहां पर उनके भव्य अनुष्ठान करके उनका स्वागत किया।”