Delhi: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
मुइज्जू पांच दिनों की यात्रा पर कल देर शाम दिल्ली पहुंचे थे। जहां मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत भी किया।
पिछले साल नवंबर में पदभार संभालने के बाद मुइज्जू की भारत की ये पहली राजकीय यात्रा है। वे जून में प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे।