Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक मकान ढह गया है, मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं। भवन के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
दलकल विभाग के मुताबिक, करोल बाग में प्रसाद नगर सटे बापा नगर में मकान का कुछ हिस्सा ढहने की सूचना सुबह करीब नौ बजे मिली। विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने का संदेह है, राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
दिल्ली पुलिस के कर्मियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान फिलहाल जारी है।