Delhi: विदेश मंत्रालय में सचिव (ईस्ट) जयदीप मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-ब्रुनेई द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे और सहयोग के नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार और बुधवार को ब्रुनेई में रहेंगे, दिल्ली में जयदीप मजूमदार ने कहा कि “हमें अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में ब्रुनेई से बहुमूल्य समर्थन मिला है। इस क्षेत्र में ब्रुनेई के साथ हमारे तीन एमओयू हैं। हमने साल 2000 में ब्रुनेई में टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड स्टेशन की स्थापना की है।”
यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय सचिव (ईस्ट) जयदीप मजूमदार ने कहा कि “यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ब्रुनेई पर हमारे द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा में हिस्सा लेंगे और सहयोग के लिए नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे।”
इसके साथ ही कहा कि “हमें अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में ब्रुनेई से बहुमूल्य समर्थन मिला है। इस क्षेत्र में ब्रुनेई के साथ हमारे तीन एमओयू हैं। हमने साल 2000 में ब्रुनेई में टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड स्टेशन शुरू किया था और ये पूर्व दिशा में हमारे सभी सैटेलाइट और सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल को ट्रैक और मॉनिटर करता है। डिफेंस भी हमारे द्विपक्षीय सहयोग में अहम है। हमारे पास डिफेंस पर समझौता ज्ञापन है जिस पर 2016 में साइन किए गए थे और 2021 में इसे रिन्यू किया गया।”