Delhi: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली बीआरएस नेता के. कविता की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 12 अगस्त को सुनवाई करेगा।
हाई कोर्ट ने एक जुलाई को दोनों मामलों में कविता की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था और कहा था कि वे अब खत्म हो चुकी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 के गठन और कार्यान्वयन से जुड़े आपराधिक साजिश में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थी।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 12 अगस्त की कोस लिस्ट के अनुसार, जस्टिस बी. आर गवई और जस्टिस के वी. विश्वनाथन की पीठ उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। के. कविता को दिल्ली लिकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बने आवास से गिरफ्तार किया था।