Delhi: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आवास पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधा लगाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने सभी से हमारी धरती को बेहतर बनाने में योगदान देने की भी अपील की, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से आवाह्न किया है माता के नाम पर एक पेड़ लगाना, क्योंकि माता ही हमें जन्म देता हैं। माता के नाम पर एक पेड़ लगाना पर्यावरण को देखते हुए ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए देशभर में यह कार्यक्रम चल रहा है, वैसे ही धरती मां को भी हम माता मानते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत माता के नाम पर आज धरती भी पर्यावरण में बदलाव के कारण हो रही समस्याओं को झेल रही है, इसके लिए देश में रहने वाला हर व्यक्ति माता के नाम एक पेड़ लगाए ऐसा मैं अपील करता हूं।