Delhi: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी का गठन किया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि समिति छात्रों की मौत किस वजह से हुई उसकी जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के अलावा समिति में दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त और अग्निशमन सलाहकार सदस्य होंगे। साथ ही गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव इसके संयोजक होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार रात बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है, उन पर गैर इरादतन हत्या समेत कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है, इस हादसे पर सोमवार को संसद में विपक्ष और सरकार के बीच खूब हंगामा हुआ।