Delhi: साउथ दिल्ली के आईएनए बाजार में रेस्तरां में आज आग लग गई, इसमें छह लोग घायल हो गए। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने पास में फास्ट फूड की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की सूचना तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा, दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग से रेस्तरां के अंदर सो रहे छह कर्मचारी घायल हो गए। दो घायलों को एम्स और चार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है और घटना की जांच जारी है।