Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक का गौरी शंकर मंदिर राजधानी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने की तैयारी की जा रही है, यह कदम उन श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जो ज्योतिर्लिंगों के मूल स्थान पर जाकर भी ठीक से दर्शन नहीं कर पाते हैं।
सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की रिप्लिका को राजस्थान से लाया गया है, मंदिर के तहखाने में इनको स्थापित किया जाएगा। मंदिर प्रशासन के मुताबिक अभिषेक समारोह के बाद श्रद्धालु 28 जुलाई को 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक ही मंदिर में कर सकेंगे।
मैनेजर ने बताया कि “डोंगरे जी महाराज ने उन्होंने कथा में कहा था कि भारत के 12 ज्योतिर्लिंग जगह-जगह बने हुए हैं और आपके मंदिर में बहुत भीड़ होती है, सारे श्रद्धालु भक्त आते हैं, वो स्वयं आए थे। उन्होंने पूजा करी, कथा रही, जब तक वो दर्शन करते रहे रोज आते थे। तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ बनाओ की 12 ज्योतिर्लिंग एक स्थान पर हर एक बंदा दर्शन कर सके, तो उनका ही आदेश था, उनका ही आशीर्वाद था।”
इसके साथ ही कहा कि “यह पत्थर भी जो देख रहे हैं चारों तरफ, ये सारा मकराना का वहीं से आया हुआ है। एक-एक पत्थर को तराशा गया है। अपने आने वाले भक्तों के लिए, एक बहुत सुंदर शगुन मिले और उनको यहां का आशीर्वाद मिले। वैसा ही वातावरण मिले, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।”