Delhi: भारी बारिश का कहर, दो जगह तीन लोग डूबे

Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के अगले दिन दो जगहों पर तीन लोग डूब गए, इनमें एक अंडरपास है, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के एसपी बडाली में मेट्रो के पास सिरसपुर अंडरपास के पास हुई। वहां शनिवार दोपहर ढाई-तीन फीट पानी भर गया था।

पुलिस को दोपहर करीब 2.25 बजे लड़कों के डूबने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, अधिकारी ने बताया कि सर्च अभियान चलाया और फायर ब्रिगेड की मदद से शव बरामद किया गया, उन्होंने बताया कि एक लड़का सिरसपुर का रहने वाला था। दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि दोनों की मौत डूबने से हुई है।

शवों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है, एक और अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना छह बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुई, वहां अंडरपास में एक शख्स डूब गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान जैतपुर के दिग्विजय कुमार चौधरी (60 साल) के रूप में हुई है, पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि चौधरी स्कूटर पर सवार थे और भारी बारिश के समय गहरे पानी में फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि कुछ राहगीरों ने उन्हें पानी में बेहोश पाया, पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *