Delhi: बीजेपी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया, इस दौरान दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत के सपने को पूरा किया है।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि “डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी हमारे राजनैतिक पूर्वज हैं, वो ऐसे वट वृक्ष हैं जिसकी छत्रछाया में भाजपा आज बढ़कर विश्व की सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक पार्टी बनी है, राजनैतिक पार्टी बनी है। डॉक्टर मुखर्जी एक अखंड भारत का स्वप्न देखते थे, वे कहते थे कि एक प्रखर राष्ट्रवादी थे हमेशा कहते थे कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे।
इसके साथ ही कहा कि उनके इस राष्ट्रवादी सोच के साथ हमारे यशास्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 हटाई, इसके लिए एक-एक भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता और भारत की जनता प्रधानमंत्री जी का आभार अभिनंदन करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध तक ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कर्मठ कार्यकर्ता संकल्पित है।”