Delhi: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली में स्पीकर ओम बिरला से उनके घर पर मुलाकात की, ओम बिरला ने किरण रिजिजू को उनके नए पद और जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
सूत्रों के मुताबिक किरण रिजिजू ने बिरला के पांच साल के कार्यकाल को ‘ऐतिहासिक’ बताया, मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई।
स्पीकर ओम बिरला 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त होने तक पद पर बने रहेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई लोकसभा के गठन के लिए सदन को भंग करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह स्वीकार करके पांच जून को 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी।