Delhi: दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके के पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने से पार्किंग में खड़ी 18-20 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, इलाके में रहने वाले लोगों ने आग की ऊंची-ऊंची लपटों के साथ कार के सीएनजी सिलेंडरों के फटने से धमाके की आवाजें भी सुनीं।
फायर ब्रिगेड की टीम ने हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फायर ब्रिगेड टीम के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाकर बड़ी संख्या में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उसकी चपेट में आने से बचाया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। यशवंत सिंह मीणा ने कहा कि यह रात एक बजकर 28-30 बजे का कॉल है, पता लगा कि पार्किंग में बहुत सारी गाड़ियां खड़ी हैं और लगी है, आते ही हमने आठ गाड़ी टर्नआउट किया, अंदर से भी और बाहर से भी, मेन रोड से भी लाइन लगाई, जिसमें कम से कम 18-20 गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं। बाकी हमने सुरक्षित बचा ली हैं, कोई इसमें इंजर्ड नहीं हुआ है, न कोई घायल है।