Delhi: जैसे-जैसे दिल्ली में चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, सियासी और मौसमी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा और बीजेपी की कमलजीत सहरावत चिलचिलाती गर्मी में प्रचार करते नजर आए।
गर्मी के मौसम में प्रचार के वक्त उम्मीदवारों के पास एनर्जी ड्रिंक और कॉटन की हैंड टॉवल है जो उनका सहारा बन रही है, मई के महीने में दिल्ली में गर्मी कहर ढा रही है। इस बीच 25 मई को दिल्ली में वोटिंग होनी है। उम्मीदवारों को इस बात का थोड़ा डर है कि कहीं वोटर गर्मी की वजह से घऱ से बाहर से निकलने में कतरा न जाएं, इसलिए उम्मीदवार अपने अपने मुद्दों के आधार पर वोटरों से वोट डालने के लिए थोड़ा कष्ट सहन करने की अपील कर रहे हैं।
दोनों उम्मीदवारों का कहना है कि लोगों का समर्थन और उत्साह उन्हें गर्मी में प्रचार करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा देता है, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश की राजधानी का तापमान चरम सीमा पर पहुंच गया है, पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो देश के किसी भी हिस्से से ज्यादा था।
बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने कहा कि वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है इसलिए ज्यादा गर्मी (हीटवेव) में वोट देने जाना जरूरी नहीं है। मैं दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करना चाहती हूं कि यदि आप सुबह के समय अधिक मतदान करेंगे तो आप गर्मी से सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन फिर भी किन्हीं कारणों से आप वोट देने नहीं जा पा रहे हैं तो यह एक गलत फैसला है जो पांच साल तक आपको बहुत नुकसान कर सकता है।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्मी महसूस नहीं हो रही है क्योंकि हम किसी एरिया में रोड शो कर रहे हैं तो लोग सड़कों पर जमा हो गए हैं और हम पर फूल बरसा रहे हैं और हमारे लिए पानी, शीतल पेय, केले लेकर खड़े हैं। तो उनका उत्साह देखकर हमें गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है, क्योंकि वो भी खड़े हैं तो हमें अच्छा लग रहा है।”