Delhi: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना का पहली बार बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी महिला सुरक्षा पर उनके रुख को दिखाती है।
स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था, इस केस में सीएम के पीए बिभव कुमार को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। राज निवास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान जारी किया, जिसमें सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे ”तार्किक निष्कर्ष” पर पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने इस मामले पर आम आदमी पार्टी के बदले रुख को चौंकाने वाला बताया। उप-राज्यपाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सांसद सुश्री स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर कथित मारपीट के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत दुखी हूं।
एलजी वी. के. सक्सेना ने बताया कि स्वाति मालीवाल ने बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहयोगियों की ओर से उन्हें धमकाने और शर्मसार करने के बारे में विस्तार बात की, उन्होंने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और उनपर दबाव डालने पर भी चिंता व्यक्त की।
केजरीवाल पर सेक्सना ने कहा कि कम से कम शिष्टता के खातिर ही मेरे मुख्यमंत्री टाल-मटोल और पैंतरेबाजी करने के बजाय सफाई देते। उनकी गहरी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है।