CM Kejriwal: दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है।
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, केजरीवाल को तीन दिन की हिरासत का वक्त पूरा होने के बाद सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया।
स्पेशल जज सुनयना शर्मा ने आम आदमी पार्टी (एएपी) प्रमुख को जेल भेजने के अनुरोध वाली याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था, केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी।