Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा के दूसरे दिन श्रद्धा से मनाया गया खरना

Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने ‘खरना’ मनाया, खरना के दौरान श्रद्धालु शारीरिक और आध्यात्मिक शुद्धि के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, इस दौरान वह पानी तक नहीं पीते।

सूरज डूबने के बाद चावल, गुड़ से बनी खीर और फलों के प्रसाद से व्रत खोला जाता है। छठ मूल रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।

खरना चार दिन चलने वाले छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया जाता है। ये त्योहार सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है।

श्रद्धालु “कोई बात नहीं मां पर श्रद्धा है। हम लोगों को मुश्किल नहीं लगता है। अभी जाकर पकवान बनाएंगे कोई भीड़ कोई वो नहीं लगता। लग नहीं रहा कि हम व्रत करें हैं अभी तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *