Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भारी जाम की आशंका के चलते दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Chhath Puja: छठ पूजा के लिए अलग-अलग घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया। यातायात पुलिस की ओर से जारी यात्रा परामर्श के मुताबिक, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा घाटों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है, लिहाजा लोगों को घाटों के पास जाने से बचने और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

परामर्श में कहा गया है कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुराना लोहा पुल के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, पूर्वांचल नव निर्माण संगत घाट और गीता कॉलोनी के पास सत्यमेव जयते घाट पर 45-45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि डीएनडी यमुना खादर और शास्त्री पार्क के पास बनाए गए छठ घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं, ऐसे में गीता कॉलोनी, आईपी एक्सटेंशन और शास्त्री पार्क के पास यातायात की गति बेहद धीमी रहने का अनुमान है।

परामर्श के अनुसार, भजनपुरा में शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु तक जीटी रोड पर सोमवार को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच और मंगलवार को सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच वाणिज्यिक वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि गांधी नगर में शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड सोमवार को शाम पांच बजे से छह बजे तक तथा मंगलवार को सुबह पांच बजे से सात बजे तक बंद रहेगी तथा यातायात को अप्रयुक्त नहर रोड की तरफ मोड़ा जाएगा।

परामर्श में कहा गया है कि खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाले यातायात को नानकसर से ओल्ड वजीराबाद रोड की ओर, जबकि सोनिया विहार बॉर्डर से वाहनों को एमसीडी टोल से सभापुर गांव की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि मध्य और उत्तरी दिल्ली में जगतपुर स्थित श्याम घाट, शनि मंदिर घाट और आईएसबीटी के पास वासुदेव घाट समेत कई घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। परामर्श के मुताबिक, मजनू का टीला, बुराड़ी, वजीराबाद रोड और यमुना के आसपास के इलाकों में लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है।

इसमें कहा गया है कि दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कालिंदी कुंज के भोला घाट पर ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना है। वहीं, आया नगर में खसरा नंबर 1575, श्री राम चौक के पास शिव घाट और संगम विहार में अस्थल मंदिर में भी भारी भीड़ जुट सकती है, परामर्श के अनुसार, लाल कुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन, खादर कालिंदी कुंज रोड, आगर नहर रोड और रोड नंबर 13 तक एमबी रोड पर वाहनों की आवाजाही धीमी रह सकती है।

परामर्श में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली में, गोल्फ कोर्स के पास भलस्वा झील और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास यूपी बिहार एकता महामंच में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बवाना, होलंबी कलां, नरेला और आउटर रिंग रोड के कुछ हिस्सों के पास यातायात मार्ग में बदलाव किया जा सकता है।

यातायात पुलिस ने कहा है कि पश्चिमी दिल्ली में, डाबरी स्थित सूर्य उपासना पार्क, राजा पुरी स्थित विश्वास पार्क और मंगोलपुरी स्थित छठ पूजा पार्क में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। राजा पुरी मुख्य मार्ग, डाबरी-पालम रोड और मंगोलपुरी में शाम के समय यातायात धीमा हो सकता है।

अधिकारियों ने कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी की ओर जाने वाले मार्गों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन यात्रियों को संभावित देरी के मद्देनजर अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *