Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बयान देते हुए कहा कि अगले एक या दो दिनों में यमुना का जहरीला झाग साफ हो जाएगा, उन्होंने बुराड़ी में छठ घाट का निरीक्षण किया।
छठ से पहले यमुना नदी की सफाई पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जहरीले झाग को हटाने के लिए केमिकलों और एंजाइमों का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में जहरीला झाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।
आतिशी ने कहा कि यमुना नदी पर झाग साफ करने का काम चल रहा है। उनके मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड की टीमें नावों का इस्तेमाल कर झाग हटाने के लिए केमिकलों और एंजाइमों का छिड़काव कर रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से यमुना नदी में गंदा पानी छोड़ने पर रोक लगाने को कहा।
आतिशी ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करना चाहती हैं कि उनके राज्य से यमुना में दूषित पानी दिल्ली न भेजा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के बैराज से कालिंदी कुंज होते हुए गंदा पानी दिल्ली में यमुना नदी में आता है। उन्होंने कहा कि “देखिए उस फॉर्मिंग को दूर करने के लिए कई सारे फूड ग्रेड केमिकल कई सारे एंजाइम का छिड़काव हो रहा है। दिल्ली जल बोर्ड की टीम नाव के माध्यम से पूरे एरिया में उतरी हुई है। आने वाले उस झाग को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा, लेकिन मैं उत्तर प्रदेश की सरकार से भी आग्रह करूंगी कि ये जो सारा पानी कालिंदी कुंज में आ रहा है वो उत्तर प्रदेश के बैराज से आ रहा है तो मैं आग्रह करूंगी कि वो अपना प्रदूषित पानी दिल्ली न भेजे।”