Broadway Ramlila: ‘ब्रॉडवे रामलीला’ के जरिए तीन घंटे में संपूर्ण रामायण देख रहे हैं लोग

Broadway Ramlila: नई दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रामायण के अलग-अलग प्रसंगों का तीन घंटे का परफॉर्मेंस दिल्ली-एनसीआर के लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, इसे ‘ब्रॉडवे रामलीला’ कहा जाता है। इसमें रामायण की पूरी कहानी सिर्फ तीन घंटों में पेश कर दी जाती है। जबकि पारंपरिक रामलीला 10 दिनों तक चलता है।

आयोजकों के मुताबिक आर्यन हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से संपूर्ण रामायण को छोटे फॉर्मेट में पेश करने का मकसद ऐसे नए दर्शकों को जोड़ना है जो वक्त की कमी की वजह से रामलीला से दूर होते जा रहे हैं, आयोजक बताते हैं कि ‘ब्रॉडवे रामलीला’ आठ साल से हो रही है और हर साल छह दिनों तक इसका आयोजन होता है। उनके मुताबिक हर दिन लगभग 10 हजार लोग इस रामलीला को देखने पहुंचते हैं।

दर्शकों को बांधे रखने के लिए रामलीला के इस अनूठे अंदाज में ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है, ये उन्हें कम वक्त में संपूर्ण रामायण देखने का अलग अहसास कराता है।

रावण का किरदार निभा रहे कलाकार सिद्धांत ने बताया कि “आजल इतने भागदौड़ वाले दौर में जहां किसी के पास समय नहीं है, तीन घंटे में पूरी रामायण का ज्ञान मिल रहा है, जहां लोग 10-10 दिन कोशिश करते हैं कि हमें कुछ दिख जाए, कुछ मिल जाए। यहां तीन घंटे में रामायण का ज्ञान ले पा रहे हैं तो ये काफी अच्छी चीज है जो लोगों को यहां आकर जरूर देखनी चाहिए।”

आर्यन हेरिटेज फाउंडेशन महासचिव अनिल गर्ग “ये हम 2015 से कर रहे हैं। हमारे दिमाग में ये कॉन्सेप्ट था कि जो हमारे बुजुर्ग हैं वो रोज-रोज यहां आ नहीं सकते। हमारी युवा पीढ़ी, जिनके पास टाइम नहीं है। अगर एक दिन भी भगवान राम का चित्रण देख लें तो ये कार्यक्रम सफल हो जाएगा और बदलते परिवेश में हमको भी म चाहिए कुछ ना कुछ तो हमें कॉन्सेप्ट लेकर इसका विस्तार किया और अब इसे डिजिटल हमने बना दिया है। थ्री डी इफेक्टस के साथ हम लोग रामलीला करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *