Bharat on the Move: भारतीय लोकतंत्र और विकास की यात्रा को दिखाने वाली एक प्रदर्शनी

Bharat on the Move:  संसद भवन परिसर में ‘भारत ऑन द मूव’ नाम की एक डिजिटल प्रदर्शनी चल रही है, जिसमें भारत के लोकतंत्र और विकास की शानदार यात्रा को विस्तार से और गहराई से दिखाया गया है।

एडवांस डिजिटल इंस्टॉलेशन और ऑडियो-विजुअल कहानियों के जरिए, ये प्रदर्शनी दिखाती है कि कैसे भारत, जिसे लोकतंत्र की जननी माना जाता है, पुराने समय से लेकर आजतक एक आधुनिक वैश्विक शक्ति बनने तक आगे बढ़ा है।

इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण में से एक नई संसद भवन के निर्माण पर विस्तार से दी गई जानकारी है।

राष्ट्रमंडल देशों की संसद के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन के दौरान आयोजित ये दो दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार को खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *