Baramati Plane Crash: पंचतत्व में विलीन हुई सह-पायलट शांभवी पाठक, भाई ने दी मुखाग्नि

Baramati Plane Crash: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और तीन अन्य लोगों की जान लेने वाले विमान हादसे में शहीद कैप्टन शांभवी पाठक का अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में संपन्न हुआ। परिवार के लोग उनके घर पर इकट्टा हुए, जहां से पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया।

बुधवार को महाराष्ट्र के बारामती के पास वीएसआर वेंचर्स का लेयरजेट 45 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस विमान में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे। विमान निर्धारित समय पर उतरने से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाठक की मां वायु सेना के बाल भारती स्कूल में शिक्षिका हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई की। उनके पिता सेना से सेवानिवृत्त पायलट हैं।

उन्होंने न्यूजीलैंड में प्रशिक्षण प्राप्त किया और वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस हासिल करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से वैमानिकी में बीएससी की डिग्री ली। उनके पास फ्रोजन एटीपीएल (विमानन योग्यता) और फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग सहित कई अन्य संबंधित प्रमाणपत्र भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *