Avadh Ojha: मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में एएपी में शामिल हो गए।
ओझा ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य शिक्षा के विकास के लिए काम करना है। केजरीवाल ने कहा, “आप शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे है और आपके पार्टी में शामिल होने से शिक्षा को और मजबूत करने के हमारे प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।”
एएपी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अवध ओझा जी के लिए मैं कहना चाहता हूं कि इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है। और आम आदमी पार्टी के जरिए जब ये शिक्षा में काम करेंगे तो देश की शिक्षा मजबूत होगी। राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है, तो राष्ट्र निर्माण मजबूत होगा एक तरह से।”
इसके साथ ही एएपी अवध ओझा के नेता ने कहा कि “सर्व प्रमुख अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी सबको धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीत में आकर शिक्षा में काम करने का अवसर दिया है। शिक्षा के ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। तो मैं अपनी आज इस राजनीति पारी की शुरुआत पर आप सबसे ये बात साझा करना चाहता हूं कि जैसा हमारे नेता मनीष सिसोदिया जी ने कहा कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से कोई चुनना हो तो मैं निश्चित तौर पर शिक्षा का चयन करूंगा। ऐसा ही कुछ उद्देश्य मेरा भी है। और राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”