Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद अपने आवास पर पहुंचकर अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल माला पहनाकर उनका स्वागत करती नजर आईं, इस दौरान राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया समेत एएपी के सीनियर नेता भी मुख्यमंत्री आवास पर थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। वे 155 दिन बिताने के बाद जेल से निकले। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में केजरीवाल को जमानत दी थी। अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं, जो ईडी केस में बेल देते वक्त लगाई गई थीं।
केजरीवाल के खिलाफ दो जांच एजेंसी (ईडी और सीबीआई) ने केस दर्ज किया है। ईडी मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी, एएपी ने इस फैसले को सत्य की जीत बताया है। शराब नीति केस में एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था, बाद में 26 जून को सीबीआई ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था।