PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और भारतीय पारंपरिक नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, जिसे देशभर में अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हिंदी में लिखा, “नवरात्रि की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। शक्ति साधना का ये पावन पर्व सभी के जीवन में साहस, संयम और शक्ति का संचार करे। जय माता दी!”
उन्होंने प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का एक भजन भी साझा किया, जो मां दुर्गा की भक्ति को समर्पित है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नव संवत्सर’ पर भी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “नव संवत्सर के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। ये पावन पर्व आपके जीवन में नया उत्साह लाए और विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने उगादी, चैती चांद, सजिबु चेइराओबा, नवरेह और गुड़ी पड़वा जैसे दूसरे त्योहारों पर भी बधाई दी, जो भारत के अलग-अलग राज्यों में नववर्ष के रूप में मनाए जाते हैं।